Last modified on 17 दिसम्बर 2019, at 22:43

मेरे खानदान का संस्कार / राजकिशोर सिंह


(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आयी
एक लड़की
पढ़ने किसी स्कूल
थी वह
दिमाग से तेज
लेकिन
झूठ बोलती थी
बिल्कुल
गाँध्ी जयन्ती
के दिन
सच बोलने की
बात चली
इस पर
सब रहे चुप
पर
लड़की के मन में
मच गयी
ऽलबली
की उसने
यह शिकायत

पापा से घर में
लड़की के पापा ने
देऽा आव न ताव
लिया
डंडा कर में
स्कूल आकर
प्रिंसपल से बोला
उसका बाप
क्या सच का ठेका
लिया आपने
क्या
आप मिटा देंगें
मेरे ऽानदान का संस्कार
सच बोलने से हो जायेगा
मेरा सर्वत्रा अंध्कार
टूट जायेगा
मेरे परिवार पर पहाड़
कान ऽोल कर सुन लें
झूठ है मेरी अमानत
चलती है इसी से
मेरी वकालत।