भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गीत का मौसम / दीनानाथ सुमित्र

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:46, 19 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनानाथ सुमित्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आ गया है गीत का मौसम
मत करो तुम यह नयन नम
 
सुमन नव-नव िखल रहे हैं
हवा सुरभित बह रही है
मुझे भी िखलना अभी है
कली सबसे कह रही है
नाचती है सुरभि छम-छम
आ गया है गीत का मौसम
मत करो तुम यह नयन नम
 
बह रही है प्रीत सरिता
चलो अब स्नान करने
दिवस स्वर्णिम आ गया है
चलो मंगल- गान करने
टिक नहीं पाए कहीं गम
आ गया है गीत का मौसम
मत करो तुम यह नयन नम
 
 
बाँट दो सर्वस्व अपना
तुम कुबेरापन दिखाओ
नृत्य कर लो गीत गाकर
अधर पर मुस्कान लाओ
साथ में हैं कोटि हमदम
आ गया है गीत का मौसम
मत करो तुम यह नयन नम