भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसके ऊपर मरते हैं / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:36, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उसके ऊपर मरते हैं
आप और क्या करते हैं
करते हैं जब भूल बड़े
बच्चे आहें भरते हैं
कब तक कोई राह तके
जब वो रोज़ मुकरते हैं
अक्सर तेज़ हवाओं में
हल्के दर्द उभरते हैं
शायद वो ये भूल गये
सबके ग्राफ़ उतरते हैं
जहाँ दिखावा होता है
रिश्ते वहीं बिखरते हैं
गै़र नसीहत देते हैं
अपने तभी सुधरते हैं