भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मत गाँधी को बदनाम करो / हरेराम बाजपेयी 'आश'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:38, 13 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरेराम बाजपेयी 'आश' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
लाखों कष्ट सहन कर उसने,
तुम्हें दिलाई आजादी,
राष्ट्रपिता होकर भी बापू,
भूखा रहा और पहली खादी,
कब तुमसे बोला था बापू,
बंगलों में आराम करो।
मत गाँधी को बदनाम करों।
आज देश का हर नेता,
बापू की माला जपता हैं,
शपथ देश की खाता,
पर खुद सेवा करवाता है,
कब तुमसे बोला था बापू,
नेता बन ऐहसान करो।
मत गाँधी को बदनाम करो।
झुठे वादे-झूठी कसमे,
और नहीं अब कोई करेगा,
देश-भक्ति और सत्य अहिंसा,
का पालन तन मन से करेगा,
जो तुमसे बोला था बापू,
उस पर भी कुछ काम करो,
मत गाँधी को बदनाम करो॥