भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
परोसती प्रेम / पद्मजा बाजपेयी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:51, 14 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पथ पर बैठी नारी, लिए भोजन की तैयारी,
परस रही है प्रेम, जिसे वह खुद न परसी,
जीत लिया हृदय, सभी का उसने ऐसे,
निरख रहे है लोग, हिरणी को शावक जैसे,
तृप्त हो गयी आज, ममता की झोली,
खोज रही थी जिसे, अभी तक लिए आंखे सूनी,
सेवा ही है धर्म, सभी से ऊँचा समझो,
रह जाता है शेष, धरा पर प्रेम ही समझो।