भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्राणहीन / पद्मजा बाजपेयी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:00, 15 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रे प्राणहीन! तेरे द्वारा प्राणो की रक्षा क्या होगी?
तेरा मन-मानस तो पत्थर है, फिर अमृत वर्षा क्या होगी?
रे निर्दय, बुद्धिहीन कायर लोगों, तेरे जीवन की गति क्या होगी?
लहू से भीगे हाथ तेरे, अब कभी न वे टेसू होंगे?
पछतावे की प्रतिमूर्ति बने, दुनिया से ही उठ जाओगे,
अब भी समय पुकार रहा, ममता झोली फैलाए है।
सब कुछ न्यौछावर कर देगी, पर तुझे न वह मिटने देगी।
रक्षा का पाठ पढ़ायेगी, आपस प्रेम-मैत्री का फिर शंखनाद बजवाएगी
हिंसा से हिंसा भड़केगी, फिर शान्ति नहीं हो पाएगी,
चहुं ओर खुशी की धुन निकले, ऐसी मानसिकता कब आएगी,
रे प्राणहीन तेरे द्वारा प्राणों की रक्षा क्या होगी,
रे प्राणहीन अब भी जागो भावशून्य
क्रूरता छोड़, नव पथ ले लो।