Last modified on 15 फ़रवरी 2020, at 00:20

प्रकृति के दो रूप / पद्मजा बाजपेयी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:20, 15 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक-
प्रकृति तुम्हारा रूप, मनोहर, अनुपम सुन्दर,
कण-कण में है व्याप्त, अवनि से अंबर तक
दो-
प्रकृति की विकरालता, भूकम्प, बाढ़, सूखा,
महामारी खून खराबा, छिन्न-भिन्न कर देता है,
पूरी व्यवस्था आस्था।
हमारी मित्रता, युगों-युगों तक न मिटे
जब तक जियेँ, लिपटे-लिपटे।