भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं हूँ पतझर का ठूँठ शज़र / राहुल शिवाय

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:58, 18 फ़रवरी 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं हूँ पतझर का ठूँठ शज़र।

मैं पात रहित, मैं पुष्प रहित
मैं सुख से वंचित औ विस्मृत।
मैं हूँ जैसे पीड़ा का घर।

मैं शरण वेदना की पाकर
चुपचाप हो चुका, चिल्लाकर।
मैं टूट-टूट कर गया बिखर।

ठहरा - सा यह मेरा जीवन
अब अश्रु-रिक्त हो चुके नयन।
लेकिन कल्पित अब भी हैं स्वर।