भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ुद को मिस्ले-हुबाब देखो तुम / रामश्याम 'हसीन'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:36, 26 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामश्याम 'हसीन' |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ख़ुद को मिस्ले-हुबाब देखो तुम
वर्ना होगे ख़राब देखो तुम
पहले कमियों को अपनी पहचानो
होगे फिर कामयाब देखो तुम
इसका हर बाब पढ़ने वाला है
पढ़के दिल की किताब देखो तुम
ऐसे ख़ामोश रहना धोखा है
कुछ तो दे दो जवाब देखो तुम
ख़्वाब बन जाएगा हक़ीक़त, गर
दिल की आँखों से ख़्वाब देखो तुम