भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपने कौन, पराये कौन / रामश्याम 'हसीन'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:41, 26 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामश्याम 'हसीन' |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अपने कौन, पराये कौन
उसको ये बतलाये कौन
समझाने से समझेगा
पर उसको समझाये कौन
गूँगी-बहरी दुनिया में
सुनता कौन, सुनाये कौन
मन माया में क्यों उलझा?
ये उलझन सुलझाये कौन
धरती कब से प्यासी है
बादल को बरसाये कौन