भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम हो / ऋचा दीपक कर्पे
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:38, 4 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋचा दीपक कर्पे |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जिंदगी के हर
मुकाम पर
मेरे बदलते अक्स को
आईने के साथ
जिसने बदलते देखा
वो तुम हो...
बचपन की मेरे
मासूम दिनों की बातें
कुछ कडवे किस्से
कुछ मीठी यादें
मेरे साथ मेरा हर अहसास
जिसने जिया
वो तुम हो...
कभी न खत्म
होने वाली बातें
कल भी थी
और आज भी हैं
मुझसे बेहतर
मेरे दिल के हर कोने की
खबर है जिसे
वो तुम हो...
मेरी हर
अनकही बात
मेरी आँखों का
हर एक राज़
मेरी हर मुस्कान
और हर आँसूं की वजह
पूछे बिना
जो मेरे साथ है
वो तुम हो...