भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अस्तित्व बोध / प्रांजलि अवस्थी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:24, 17 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रांजलि अवस्थी |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूखी जमीन पर बिछे
गीले फूलों के निशान की तरह

रूँधे गले पर ठहरे शब्दों की
विडम्बना कि तरह

प्राचीन इमारतों की इतराती
बुलन्दियों की तरह

प्राचीरों की दीवारों पर उकेरे गये
 प्रेमी युगल के नाम की तरह

ऊँचाई से नीचे कूदी
पुनरावृत्ति करती गूँजती आवाजों की तरह

अस्तित्व का बोध भी
ठहरी हुई, सहमी हुई, लिखी हुई, कही गयी, गढ़ी गयीं
अपनी सभी पीड़ाओं, सांत्वनाओं,
और आकांक्षाओं को भोग कर बार-बार जन्म लेता है ...