भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारा इंतजार / मनीष मूंदड़ा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:30, 19 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जीवन के उन क्षणो में
उन लम्हों में
जब सब कुछ
एकदम से बिखरता सा
नजर आता हैं
जी जान से सींचा हुआ पौधा
जब वक़्त की आँधियों के सामने
बेबस-सा नजर आता हैं
जब अपने ख़ुद के बुने सपने
उलझनों के जाल महसूस होते हैं
हवा के तेज थपेड़ों से
आशियाँ के तिनके एक-एक कर
बिखरने लगते हैं
लाचार, सहमी-सी आँखों में जब
अन्धेरों के साये घर करने लगते हैं
तब घबराया हुआ यह मन बस
तुम्हारा इंतजार करता हैं
यह जानते हुए भी
तुम्हारा वापस आना अब मुमकिन ही नहीं।