भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम / मनीष मूंदड़ा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:19, 20 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ये सोच कर कि
अब ना देखेंगे तुम्हें
मैंने अपनी आँखें मूँद ली
पर बन्द पलकों की परतों में भी
मुझे तुम नजर आ ही गये
ये सोच कर कि
अब ना याद करेंगे तुम्हें
मैंने अपनी मंजि़ल बदल ली
पर पुरानी यादों की पगडंडियों के रास्ते
फिर से मुझे तुम याद आ ही गये
ये सोच कर कि
अब ना मिला करेंगे तुम्हें
मैंने अपनी पहचान बदल ली
पर दिल में सजी तुम्हारी तस्वीरों के जरिए
देखो, फिर से तुम मुझे मिल ही गए।