Last modified on 21 मार्च 2020, at 12:52

किनारें बदल गए / मनीष मूंदड़ा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:52, 21 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जि़न्दगी की आपाधापी में
कहीं बहुत पीछे छोड़ आया हूँ मैं अपना दिल
साथ छूट गए वह सारे अहसास
जिन्हें कभी दिल से लगा रखा था
वो अहसास जो कभी मेरी पहचान बनकर
मेरे साथ चला करते थे

उन अहसासों के साथ धीरे धीरे
बिछड़ते गए
मुझसे मेरे उसूल
कुछ उसूलों को मैंने छोड़ा
तो कुछ मुझे ख़ुद-ब-ख़ुद छोड़ गए
समय के कँटीले बहाव में
बह गए मेरे लक्ष्य, मेरे वह गर्मजोश इरादे

कहने को है अब भी जि़न्दगी का सफ़र निरंतर
पर जीने के इरादे बदल गए
बदल गए सारे पहलू, वह वादे बदल गए
निकले थे जि़ंदगी की कश्ती लेकर
बहते दरिया में
मगर गौर से देखें तो अब किनारे बदल गए।