भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाय / अंशु हर्ष
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:26, 22 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंशु हर्ष |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चाय का नींबू वाला स्वाद
अक्सर मुझे माँ की याद दिलाता है
जब भी फोन पे आवाज़ बैठी हुई होती है
तुरंत कहती है
नींबू चाय पी ले
और में मुस्कुरा कर
बना कर पी लेती हूँ
अब तो मेरी ज़िंदगी की
हर सुबह का हिस्सा हो गयी है
नींबू की चाय
कड़क काली मिर्च
मीठा शहद
खट्टा नींबू
और थोड़ा सा नमक
ज़िन्दगी के अलग अलग स्वाद का अनुभव
जिसमे याद है एक फिक्र की
जिसमें ताकत है
ज़िन्दगी से रु ब रु हो कर
सामना करने की
बिल्कुल खट्टी मीठी
ज़िन्दगी के स्वाद सी
नींबू वाली चाय