भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कलम उठती है / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:37, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कलम उठती है मेरी
कि जालिम हुकूमत
बाज आ जाए
कि देखे सरहदों पर खून
और खलिहानों में आहें

कलम उठती है मेरी
कि बिजली कौंध जाए
वो पल भर का उजाला
साफ दिखला दे वह मंजर
कि लौटी हैं
जवानों के बिना बस वर्दियाँ

ये वर्दी है कि बख्शा जिसने
हमको चैन का आलम
भरोसा हम को सौंपा
दे के आहुति जवाँ तन की

वहीं पर थम गईं सपनों की
सारी मखमली राहें
वहीं पर थम गई कुछ और
जीवित आस और साँसें
वहीं पर थम गई
लिखते हुए स्याही कलम की