भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भीतर का मौसम / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:11, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब ऋतुएँ कोण
बदलती है
भीतर का मौसम भी
तेजी से बदल जाता है

मन की चिकनी
जमीन पर
जंगली घास के
झुरमुट उग जाते हैं

तिथियाँ गुजर जाती हैं
बसंत नहीं आता
अकुला जाते हैं पौधे
फूलों की दस्तक सुनने को

शिराओं में बजती है
उतरते शरद की
खंखड़ हवाएँ
मन में पतझड़ के
टूटे पत्ते
घायल पंछी के
पर से फड़फड़ाते हैं

अपने ही भीतर के
समंदर के
नीचे की जमीन के
डिस्क खिसक जाते हैं