Last modified on 23 मार्च 2020, at 22:11

गीत चल पड़ा है / संतोष श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:11, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे मन के कोने में
इक गीत कब से दबा हुआ है

सुना है
जल से भरे खेतों में
रोपे जाते धान के पौधों की कतार से
होकर गुजरता था गीत

बौर से लदी आम की डाल पर
बैठी कोयल के
कंठ से होकर गुजरता था गीत

गाँव की मड़ई में
गुड़ की लईया और महुआ की
महक से मतवाले, थिरकते
किसानों के होठों से
होकर गुजरता था गीत

अब गीत चल पड़ा है
सरहद की ओर
प्रेम का खेत बोने
ताकि खत्म हो बर्बरता

अब गीत चल पड़ा है
अंधे राजपथ और
सत्ता के गलियारों की ओर
ताकि बची रहे सभ्यता