भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कब महकेगा / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:13, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कब महकेगा मन का रिश्ता कह दो न
राज अभी तक है उसको अब खोलो न
ठहरे पानी जैसा जीवन मुखरित हो
होठों पर सिमटे बोलों को बोलो न
दर्द अकेले सहने की आदत डाली
मेरे हिस्से की खुशियाँ तुम ले लो न
होते हैं दिन रैन उषा में सिंदूरी
गठबंधन यह रंग हमें तुम दे दो न
मिलन ये अपना सदियाँ दुहरायेंगी
गीत अमर हो होठों से तुम छू दो न
दूर है मंजिल तुमसे इतना कहना है
हम तनहा हैं संग हमारे हो लो न