भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभिनेता तीर्थंकर / ओबायद आकाश / भास्कर चौधुरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:54, 1 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओबायद आकाश |अनुवादक=भास्कर चौधुर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तीर्थंकर मजुमदार हमारे घर का लड़का है
उसके बैकग्राउण्ड चेहरे को दर्ज़ीख़ाने में सिला जा रहा है
ठोढ़ी से लटक रहे बालों का गुच्छा नाभी पर लहरा रहा है
सुबह से ही एक लकड़ी-कोयला गाड़ी आकर खड़ी है आँगन में
ऊपर से वसन्त ऋतु, कोयल की कुहू कुहू
सारा दिन गाड़ी में सवार भटक रहा है इस छोर से उस छोर तक
तीर्थंकर ने अभिनय की पूर्वभूमिका में
अपनी मूँछों पर मानों नर्सरी उगा दी हो / इससे जो लाभ मिला :
दो-चार फूलों के खिलने से उसकी इत्र की ज़रूरत पूरी हो गई
और अब उसमें फल लगेंगे — जिन्हें तोड़कर खाने में
तीर्थंकर के उदार आशीर्वाद की दरकार होगी तुम लोगों को ।
बांग्ला से अँग्रेज़ी में अनुवाद : अशोक कर
अँग्रेज़ी से हिन्दी में अनुवाद : भास्कर चौधुरी