भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनुभूतियाँ / प्रगति गुप्ता
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 1 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रगति गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अनुभूतियाँ
अच्छी हो या हो बुरी
दिल से होकर ही गुजरती है...
शब्द तो मात्र जरिया है
इनको कह देने के ...
जब कभी ये ठहर जाये
होठों पर आकर तब यह,
आँखों से छलकती हैं...
अनुभूतियाँ दिल में
कुछ इस तरह बिनी होती हैं ...
जो महसूस तो हो कहीं गहरे तक,
पर बयाँ होते ही
अपने आकार खो देती हैं...
जिनके दिलों से दिल मिले होते है
उन्ही के दिलों में बगैर कहे
ये हूबहू उतर कर
उनके साथ-साथ चला करती हैं...
अनुभूतियाँ कुछ इस तरह
सिर्फ दिलों से महसूस हो
करीबी दिलों तक ही
सफ़र तय किया करती हैं...