भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वक़्त से तेज भागती लड़कियां / प्रदीप कुमार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:55, 1 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब से
एक्टिवा नामक
इस दुपहिए वाहन का आविष्कार हुआ है
लड़कियों ने हवा में उड़ना सिख लिया है
और सिख लिया है फुर्र से
वक्त से आगे निकल जाना
मालूम नहीं
ये संयोग है या सत्यता
कि जब भी ये दुपहिया वाहन पर दिखती है
बस कुछ ही पल के लिए दिखती है
जैसे वक्त के साथ
कोई जन्म।जन्मान्तर से दौड़ हो इनकी
भयानक ट्रैफिक
और कारों के बीच बेहद तेजी से
निकलने की कला
निसंदेह अदभुत है
और उतना ही अद्भुत है इनका
कभी।कभार अकस्मात् गिर के बिजली की गति से उठना भी,
शायद परिचित हैं
अपनी शक्ति से...
पर फिर भी ज़रा
संभल के चलने की
ज़रूरत है
क्योंकि ...
भला वक्त की गति से तेज दौड़ पाया है कोई।