भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दंभ / प्रदीप कुमार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:14, 1 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

औरत है
ये कमी नहीं उसकी,
वो कहाँ अपने से
सृष्टि के होने का दंभ भरती है
उसके कुछ दिन बीमार होने की अवस्था में
पलट जाता है
घर का नक्शा
बंद हो जाती है रसोई से
बर्तनों की खनखनाहट
हो जाता है दिशा विहीन
घर का कोना-कोना
और सिकुड़ने लगता है
खुशियों का आकार भी
रूक जाता है फिर समय का चक्र
भ्रमित हो जाती हैं सारी दिशाएँ
हाँ, वह जब न चाहते हुए भी
दो दिन बिस्तर पर आराम करती है।
औरत है
ये कमी नहीं उसकी,
वो कहाँ अपने से
सृष्टि के होने का दंभ भरती है