भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शोख मौसम की शरारत हो गयी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 3 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ग़ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शोख मौसम की शरारत हो गयी।
लो गुलों को भी मुहब्बत हो गयी॥

जब पवन खुशबू उड़ाकर ले चला
है तितलियों की मुसीबत हो गयी॥

चूम लहरों को हवाओं ने कहा
आपकी हमको ज़रूरत हो गयी॥

वो निगाहें फेर कर जब से गया
दर्दो ग़म की हमको आदत हो गयी॥

जल उठे सब जख़्म घायल आरजू
थी जफ़ाओं की इनायत हो गयी॥

सो गए जज़्बात चादर ओढ़ कर
आज उल्फ़त से अदावत हो गयी॥

सिर चढ़े जिस पल वतन की धूल ये
समझना रब की इबादत हो गयी॥