भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आया जाड़ा / मुस्कान / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:26, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=मुस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आया जाड़ा आया जाड़ा॥
रिमझिम बूँदें जल के धारे
बदल ने जी भर बरसाये।
बची खुची बूँदों के टुकड़े
अँजुरी में भर-भर ढलकाये।
सूरज ने चादर को झाड़ा।
आया जाड़ा आया जाड़ा॥
बदल के बच्चों सँग सूरज
लगा खेलने आँख मिचौली।
लगी ठंड तो ओढ़ रजाई
तुरत बन गया बाबा मौली।
बच्चे पढ़ने लगे पहाड़ा।
आया जाड़ा आया जाड़ा॥
चौपालों पर आग जला कर
लगे तापने बूढ़े बच्चे।
सब बढ़ चढ़ कर लगे सुनाने
किस्से कितने झूठे सच्चे।
चूहे ने था शेर पछाड़ा।
आया जाड़ा आया जाड़ा॥