भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रहने दो मेरा अवगुंठन / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:46, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गीत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रहने दो मेरा अवगुंठन॥
सम्बंधों की डोर न बाँधो
प्रेम प्रीति के गीत न गाओ,
स्वप्न रंगीले हो नैनों में
वही पुरानी रीति न जाओ।
भावों का कर लो गठबंधन।
रहने दो मेरा अवगुंठन॥
झाँक रही भावना सलोनी
थाम शब्द के सुघर झरोखे,
इन्हें न समझो व्यर्थ भरे हैं
इनमें जीवन सार अनोखे।
तन छोड़ो देखो पावन मन।
रहने दो मेरा अवगुंठन॥
पत्र पुष्प के इंद्रधनुष पर
झलमल झल सपनों की पाती,
भाव सिंधु की उज्ज्वल धारा
जीवन के सम्बल-सी थाती।
अक्षर हो अनुपम अनुबंधन।
रहने दो मेरा अवगुंठन॥