भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम अनलिखी बात पढ़ लोगे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:50, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गीत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम अनलिखी बात पढ़ लोगे भाव समझ लोगे अंतर का
इसीलिए मैं बिना लिखे ही भेजा करती तुम को पाती॥

सबका अपना दर्द यहाँ पर
सबके अपने-अपने गीत,
कली कली का सुमन-सुमन का
सबका अपना-अपना मीत।

मन भावों को अधरों पर लाकर कैसे अभिव्यक्ति दिलाती।
इसीलिए मैं बिना लिखे ही भेजा करती तुमको पाती॥

दर्पण मित्र अकेलेपन का
रात बुलाती सपनों को,
गैरों में ढूँढा करती हूँ
खोये बिछड़े अपनों को।

कितने वादे कितनी बातें सौंपूं कैसे इनकी थाती।
इसीलिए मैं बिना लिखे ही भेजा करती तुमको पाती॥

 जितने भाव सँजोये मन में
उन्हें शब्द क्या सह पायेंगे,
अधर खुले तो उमड़ी बातों
को क्या तुमसे कह पायेंगे?

मेहंदी रची हथेली सारी बातें इंगिति से बतलाती।
इसीलिए मैं बिना लिखे ही भेजा कर दी तुम को पाती॥