भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्दे दिल को दवा कहे कोई / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:48, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=आस क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दर्दे दिल को दवा कहे कोई।
क्या है ये माज़रा कहे कोई॥
इश्क़ की जुस्तजू सभी को है
लाख इस को ख़ता कहे कोई॥
जिंदगी दर्द का है अफ़साना
कोई अच्छा बुरा कहे कोई॥
डाल दी आसमान ने चादर
अब भले आसरा कहे कोई॥
हो गईं दूर महफिलें दिल से
जिंदगी को सज़ा कहे कोई॥