भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वादे किये जो जिसको निभाने नहीं होते / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:00, 5 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=आस क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वादे किये जो जिसको निभाने नहीं होते।
उसके तो कोई दोस्त पुराने नहीं होते॥

मिलता ही नहीं वह जो समझ जाये दिलों की
सब को तो हरिक राज़ बताने नहीं होते॥

सूखे हुए पत्तों को चलो अब तो समेटें
माजी की तरह से ये उड़ाने नहीं होते॥

लम्हे थे कई याद के लिक्खे जो सफ़े में
अब उनमें नये लफ्ज़ बढ़ाने नहीं होते॥

रिश्तों को बनाना तो कोई ऐब नहीं है
पर खून के नाते भी भुलाने नहीं होते॥