Last modified on 5 अप्रैल 2020, at 22:19

मेरी गुड़िया / लक्ष्मी खन्ना सुमन

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:19, 5 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मी खन्ना सुमन |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुंदर कितनी मेरी गुड़िया
दुबली-पतली मेरी गुड़िया

खाना थोड़ा इसे खिलाऊँ
फिर इसके मुँह-हाथ धुलाऊँ

इसको अपने साथ सुलाती
जब मैं जागूँ, इसे जगाती

कैसी ड्रैस इसे पहनाऊँ
कैसे इसके बाल बनाऊँ

आइसक्रीम नहीं ये खाती
लेकिन टॉफी इसे सुहाती

चॉकलेट क्यों इतनी खाई
अभी करो तुम दाँत-सफाई

कहे, कहानी नई सुनाओ
कविता चाहे वही सिखाओ

हँसती-रोती मेरी गुड़िया
बड़ी न होती मेरी गुड़िया