भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किरचे सपनों कें / ओम व्यास

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:36, 10 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम व्यास |अनुवादक= |संग्रह=सुनो नह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अहसासों की
गुनगुनी धूप जब
यादों के झरोखों से
स्पर्श करती है
तब
सहसा
सब कुछ बीता हुआ
सामने आ जाता है
अंगुली में दुपट्टे का लपेटना
अंगूठे से मिट्टी कुरेदना
काँपते हुए किताबों का देना
कुछ खिलाते हुए अंगुली काट लेना।
स्मृतियाँ जो बची हुई है
तुम्हारे दूर बहुत दूर
चले जाने के बाद
आँखों को भिगो जाती है
आँखें जिनमें बचे है
अभी किरच किरच सपने
कुछ मेरे कुछ सपने