भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ओ चिड़िया / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:25, 10 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ओ चिड़िया तुम कितनी अच्छी
फुदक फुदक कर गाती हो
घने पेड़ की डाल बैठकर
अपनी पूंछ हिलाती हो
मैं चुपचाप पीछे से आकर
यदि तुम तक चढ़ आऊँ तो
बैठूँ पास तुम्हारे जाकर
पत्तों में छुप जाऊँ तो
उड़ मत जाना प्यारी चिड़िया
हम तुम दोनों झूलेंगे
पंख मुझे यदि दे दोगी तो
आसमान भी छू लेंगे।