भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुगन वेलिया के ये फूल / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:21, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बुगन विलिया के ये फूल
रहे डाल पर झुला झूल
शुभ्रा और गुलाबी रंग
केसरिया फूलों के संग
खिल जाते अनगिनत फूल
बुगन वेलिया के ये फूल
हम सब पर बरसाते फूल
कितने दानी हैं ये फूल
बड़े पेड़ पर चढ़ जाते हैं
छोटी क्यारी में भाते हैं
गंध हीन हैं सारे फूल
फिर भी प्यारे लगते फूल