भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोयल - 1 / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:22, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
देखो मुन्नू कोयल बोली
स्वर में मानों मिश्री घोली
बैठ आम की डाली पर
बोल रही पंचम के स्वर
आती जब बसन्त ऋतु प्यारी
हो उठती है यह मतवारी
बौर आम पर जब आता है
इसको पागल कर जाता है
ऊपर से है काली-काली
पर उसके भीतर उजियाली
बोली का इस जग में मोल
बोलो सबसे मीठे बोल॥