भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिवाली के दीपक / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:24, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आओ घर में दीप जला दें
दिवाली की रात अंधेरी
जगमग जगमग ज्योति जगा दें
आओ बहना एक दीप तुम
तुलसी थाबे पर रख देना
आओ केशव एक दीप तुम
घर के द्वारे पर रख देना
एक दीप धीरे से जाकर
पूजा के मंदिर में रखना
एक दीप अपने सोने के
कमरे में भी जाकर रखना
माँ लो एक दीप तुम ले लो
इसे रसोई में रख देना
एक दीप भंडारे में रख
उसका द्वार खोल रख देना
कोई कोना छोड़ न देना
नहीं अँधेरा रहने देना
दीपावली की रात आ गई
जगमग जगमग ज्योति जलायें।