भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेले में हम / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:28, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हम तो जैसे मेले में हैं
चहल पहल दिनभर रहती है
मॉल चहूँ दिशि सजे हुये हैं
हाथ पकड़ कर साथी के सब
मन रंजन में पगे हुये हैं
हम तो जैसे रेले में हैं
इधर नहीं तो जायें किधर अब
उधर नहीं तो और कहाँ?
सहमे सहमे कदम हमारे
हम अपने में रहे कहाँ हैं
सब तो अपनी देले में हैं
समझे थे अपने को ज्ञानी
लेकिन रहे महा अज्ञयानी
निशदिन गढ़ते रहे कहानी
राह नहीं अपनी पहचानी
हम तों जैसे धेले में हैं
चलते हैं पर पता नहीं है
सड़कों पर भी जगह नहीं है
बैठे कार सवारी में पर
किधर जायें यह पता नहीं है
लगता जैसे मेले में हैं।