भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूरज जागा तुम भी जागो / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:13, 12 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सूरज जागा तुम भी जागो
किरणे आई अब तो जागो
पेड़ जग गये चिड़ियाँ जागी
क्यारी में कलियाँ भी जागी
गैया मैया रंभा रही है
बें बें करके बुला रही है
उठो अभी आँगन में आओ
चिड़ियों का गाना सुन जाओ
आओ आओ-आओ आओ
मंजन कर लो मुँह धो आओ
दूध पियो फिर खेलो जाकर
ठुम्मुक ठुम्मुक भागो दिनभर