भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज्ञान और गीता का भारत / मधुसूदन साहा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:50, 14 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ज्ञान और गीता का भारत,
राम और सीता का भारत।
वेदों के मंत्रों का भारत,
साधक के तंत्रों का भारत,
श्रम को ही भगवान समझता
बड़े-बड़े यंत्रों का भारत,
करता रहा सदा अभिनंदन,
हर क्षण जग-जीता का भारत।
भेद नहीं मंदिर-मस्जिद में,
जड़े चेतन, अनबूझसंविद में
सबके लिए तृप्ति की बूँदें
मिलती हरदम हर वारिद में,
सदियो से ये शांति दूत है,
मीत और मीता का भारत।
जड़े-चेतन सब यहाँ बराबर
सबसे सबका भाईचारा,
चाँद चाँदनी सबको देता
राह दिखाता है ध्रुवतारा,
मैना गाती, मोर नाचते,
सिंह, शेर, चीता का भारत।