भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जननी तेरा अभिनन्दन है / मधुसूदन साहा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:52, 14 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जननी तेरा अभिनंदन है
चरणों में शत-शत वंदन है।

तूने सबको प्यार दिया है,
जीने का आधार दिया है,
बगिया के सारे फूलों को
हँसने का अधिकार दिया है,

तेरे आँचल की छाया में
लहराता सारा उपवन है।

तुझसे ही है मान हमारा,
दुनिया में सम्मान हमारा,
खेतों में फसलें लहराती
भर जाता खलिहान हमारा,

तुझसे पा आशीष हमेशा
सफल हुआ सबका जीवन है।
 
तू गंगा-सी पावन लगती,
यमुना-सी मनभावन लगती,
प्यासी नदियों के आंगन में
रिमझिम-रिमझिम सावन लगती,
कण-कण कुंकुम से अभिरंजित
माती माथे का चंदन है।