भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भारत के दिनमान तुम्हीं हो / मधुसूदन साहा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:57, 14 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रगति तुम्हारा लक्ष्य रहा है
रोज बढ़ाओ कदम अढ़ाई।

बढ़ाना ही है काम तुम्हारा,
होगा इससे नाम तुम्हारा,
पढ़ लिखकर यदि बढ़ा बने तो
सब होगा अभिराम तुम्हारा,

जीवन में खुशियाँ भर देगी
अगर लगन से करो पढ़ाई।

कोई नहीं बड़ा औ' छोटा,
कोई नहीं खरा औ' खोटा,
काला होने पर भी माँ को,
अच्छा लगता है कजरोटा,

गुण की होती सदा बड़ाई,
मन को भाती सिल्क-कढ़ाई।

घर-घर के अरमान तुम्हीं हो,
जननी की मुसकान तुम्हीं हो,
नीले नभ चढ़कर चमको
भारत के दिनमान तुम्हीं हो,

ऊँची चोटी पर चढ़ना है,
घबड़ओ मत देख चढ़ाई।