भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बड़ा कठिन यह जाड़ा / मधुसूदन साहा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:55, 15 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आया है कंपकंपी लगाता
बड़ा कठिन यह जाडा।
कुलफ़ी हुई फरार, संग में
लेकर कोकाकोला,
कितने दिन हो गये न कोई
'ठंढाई लो' बोला,
थर-थर करते स्साब ऐसे ज्यों
पढ़ना पड़े पहाड़ा।
मिलते हैं अब नहीं कहीं पर
लाल-लाल तरबूजे
मुर्गी के डेनों के नीचे
सिकुड़े बैठे चूजे,
जिनको नहीं गरम कपड़े हैं
उनका हुआ कबाड़ा।
जो बिल्कुल बूढ़े-जर्जर हैं
उन्हें बचाती रुई,
चुभती है अब साँझ-सबेरे
हवा हो गई सुई,
खाँसी, सरदी और जुकाम ने
सबका हाल बिगाड़ा।
आया है कंपकंपी बढ़ाता
बड़ा कठिन यह जाड़ा।