भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देखो, सरपट भागा जाड़ा / मधुसूदन साहा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:56, 15 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
भागा, भागा, भागा, भागा
देखो, सरपट भागा जाड़ा।
गरम कोट-स्वेटर ने कर दी
हाथ हिलाकर बाई-बाई,
लेती रहती थी जो हरदम,
बिस्तर से उठ गई रज़ाई।
सूख गये मुखड़े मौसम के
गरमी ने कर दिया कबाड़ा।
चाय और कॉफी को घर में
भूल गये सब अब तो लाना,
शरबत-ठंढाई का फिर से
घर-घर में आ गया जमाना,
धूल और धुक्कड़ ने आकर
घर-आँगन का हाल बिगाड़ा।
आम और लीची की फिर से
बाज़ारों में रौनक आई,
खरबूजे की फाक देखकर
सबकी आँखें हैं ललचाई,
जंगल-जंगल महुआ महका
बस्ती-बस्ती बजा नगाड़ा।