भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँगन की किलकारियाँ / मधुसूदन साहा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:13, 15 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रात भर सोने न देती, जागती है,
चाँद पूनम का मचलकर माँगती है,
सुबह जैसे ही पकड़ना चाहता हूँ-
तितलियाँ सी दूर बेटी भागती है।
जो मिली है मंदिरों में माँगने से,
मसजिदों में चाँदनी को टांगने से,
जो फुदकती है चिरैया सी हमेशा
फुर्र होगी एक दिन इस आंगने से।
पालने में चाँदनी-सी खिलखिलाती
साथ अपने हर्ष की सौगात लाती,
दूर अंबर में चमकते चाँद तारे
बेटियाँ नीचे धरा पर झिलमिलाती।
बेटियों को प्यार से जो पालते हैं,
वे खुशी की बेल में जल डालते हैं,
भेद-भावों की मिटा कर खाईयों को
स्नेह की बाती हमेशा बालते हैं।
घर चहकता, चहकती जब बेटियाँ हैं,
मन महकता, महकती जब बेटियाँ हैं,
चुहचुहाती चाँदनी सी शोख चंचल
आंगने में किलकती जब बेटियाँ हैं।