भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हें बरसना आ जाता / उर्मिलेश

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:33, 23 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिलेश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeet}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी आँखों से अगर दोस्ती कर लेते,
बादलों, ठीक से तुम्हें बरसना आ जाता I

तुम गरज-गरज कर अक्सर शोर मचाते हो,
मैं चुप होकर हर घुटन-त्रास सह लेता हूँ,
तुम हवा, उमस, गर्मी के हो अनुचर लेकिन,
मैं भरी भीड़ में एकाकी रह लेता हूँ,

तुम मेरे अनुगामी बनकर यदि चलते तो,
दुख में भी खुलकर तुम्हें विहँसना आ जाता I

प्यासी धरती जब तुम्हें निमंत्रण देती है,
तुम एक बरस में चार माह को आते हो,
इस छोर कभी, उस छोर स्वार्थ की वर्षा कर
नीले बिस्तर पर एकाकी सो जाते हो;

मेरे चरित्र को थोड़ा भी जी लेते तो,
प्यार की आग में तुम्हें झुलसना आ जाता I

तुम बिजली की टार्च से देखते धरा-रूप,
तुम दरस-परस का असली सुख कब जीते हो,
यों तो सब तुमको पानीदार समझते हैं,
लेकिन आँखों के पानी से तुम रीते हो;

तुम मेरी तरह बूँद भर अश्रु गिरा लेते,
तो यक्ष-दूत-सा तुम्हें हुलसना आ जाता I