भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कवि जब भी कविता लिखता है / राघव शुक्ल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 24 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राघव शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कवि जब भी कविता लिखता है
शरणागत हो जाता है
शब्द चयन करता है मानो
मानस का परायण करता
भरता भाव हृदय के मानो
शालिग्राम पर तुलसी धरता
अक्षर अक्षर लिखता मानो
माला जपता राम नाम की
पंक्ति पंक्ति पर कर लेता है
मानो यात्रा चार धाम की
किसी क्रौंच के शर लगने पर
वो आहत हो जाता है
जब कविता में पीर उपजती
तब तब वेणु बजा लेता है
कहीं प्रेम को पाकर अपने
उर का कक्ष सजा लेता है
जब उत्साह चरम पर होता
तब तब शंख उठा लेता है
और भक्ति में व्याकुल होकर
वो माधव को पा लेता है
पुनः साध्य को पाने के हित
अध्ययनरत हो जाता है