भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दगी उपहास बन गई / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:01, 26 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल जनविजय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़िन्दगी उपहास बन गई
चन्द वर्षों में ताश बन गई ।

भूख और प्यास को समेटकर
शब्द में समास बन गई ।

पहनकर भी जिसको नंगे रहे
झीनी चादर का लिबास बन गई ।

छोटे-छोटे टुकड़ों में छपी हुई
एक मोटा उपन्यास बन गई ।

पहले थी मात्र एक घटना
अब पूरा इतिहास बन गई ।

सोचते थे ईख बन जाएगी
खोखला इक बांस बन गई ।

अन्धेरे से निकलने की जानिब
नए रास्तों की तलाश बन गई।