भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदि-अन्त / नवनीता देवसेन / पापोरी गोस्वामी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:38, 30 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवनीता देवसेन |अनुवादक=पापोरी गो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे अलावा
और कौन है तुम्हारा ?
उन्होंने कहा — नीला आकाश !
आकाश के अलावा
और कौन है, बोलो ?
उन्होंने कहा — खेतो की हरियाली, अनाज ।
हरे अनाज और ?
गहरी नदी ।
नदी के बाद ?
पंचवटी ।
पंचवटी के अलावा ?
स्वर्ण-हिरण ।
हिरण के बाद ?
तूफ़ान ।
तूफ़ान के बाद ?
अशोक वन ।
अशोक वन के अलावा बोलो और कौन ?
काली मिट्टी ।
काली मिट्टी के बाद ?
तुम तो हो ।
मूल बाँगला से पापोरी गोस्वामी द्वारा अनूदित