भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किराए का घर / निलिम कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:48, 30 अप्रैल 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे एक कमरे में वह पढ़ता है,
दूसरे कमरे में
खाना खाता है,
एक कमरे में वह गीत गाता है,
और एक दूसरे कमरे में सोता है ।

उसने मेरे दिल के सभी चारों कमरे
घेर रखे हैं ।

वह और कोई नहीं —
दुख है ।

मूल बांगला से अनुवाद : अनिल जनविजय