भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता में वह शक्ति तो हो / भारत यायावर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:11, 1 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कविता में
वह शक्ति तो हो
जो आकर्षित कर सके
किसी के हृदयतल में बैठकर
उसकी पुकार का स्वर बने
किसी दुखिया के होठों पर
मुस्कान ला सके
थका-मान्दा आदमी
उसके साथ होकर हलका हो सके